600 लीटर वॉश व 12 लीटर हथकड़ी शराब बरामद
जालोर/ भीनमाल. जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को जब्त किया।
आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब बिक्री पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव के निर्देश पर भीनमाल व सांचौर की टीम ने रानीवाड़ा के नट बस्ती में दबिश देकर 600 लीटर अवैध वॉश नष्ट कर 12 लीटर अवैध हथकड़ी शराब व 48 पव्वे देशी मदिरा के बरामद कर चार मामले दर्ज किए।
आबकारी टीम ने रानीवाड़ा की नट बस्ती में दबिश देकर जमीन के नीचे खोदकर कर रखे गए मटकों व ड्रम में रखी 600 लीटर अवैध वाश को बरामद कर नष्ट किया। इसके अलावा बस्ती से 48 पव्वे देशी मदिरा व 12 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद कर चार प्रकरण भी दर्ज किए।
6 Replies to “रानीवाड़ा में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 600 लीटर वॉश नष्ट”