Fear of exposing illegal sexual relations in Jaipur carried out the murder incident
crime Jalore

जयपुर में यहां अवैध शारीरिक संबंध उजागर होने के डर से हत्या की वारदात को दिया अंजाम

अवैध संबंध उजागर होने की आशंका के चलते आठ वर्षीय बालिका कि की हत्या, कड़बी के ढेर में आठ नवंबर को मिला था बालिका का शव

ajanta
ajanta

 

रिपोर्ट: शाहपुरा से रतन लाल मीणा

शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना इलाके के खोरी ग्राम के लोमोड़ो की ढाणी की 8 वर्षीय बालिका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के आरोप में आरोपी प्रेमी प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार बालिका की हत्या अवैध संबंधों के उजागर होने की आशंका के चलते गला घोट कर की हत्या इस संबंध में छ नवंबर को पिता प्रह्लाद सहाय ने करवाया था मामला दर्ज थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वारदात का जल्द किया खुलासा

एएसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि खोरी ग्राम के लोमोड़ो की ढाणी से 8 वर्षीय बालिका लापता होने का मामला पिता प्रह्लाद सहाय ने मामला दर्ज करवाया था घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड ड्रोन कैमरा एमओबी टीम साइबर टीम आदि की सहायता ली 125पुलिस कर्मियों की दस टीमों के द्वारा घटनास्थल के तीन किमी रेडियम में सर्च एण्ड कार्डिन ऑपरेशन चलाया कुएं खड्डे खाई जंगल सहित घटना स्थल से बाहर जाने वाले रास्ते के आदि को चैक किया। सर्च ऑपरेशन से बालिका ढाणी से बाहर नहीं होने की पुष्टि हुई घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर ड्रोन कैमरा डॉग स्क्वायड व जवानों ने गुमशुदा बालिका की तलाश की 8 नवंबर को घर के पास ही लगे कड़बी के ढेर में बोरे में बंद बालिका की लाश मिली घटना के दिन आरोपी रमेश खटाना का आरोपी रेखा देवी के घर आना-जाना पाया गया वह दोनों की बीच में अवैध संबंध होने की जानकारी प्राप्त हुई। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर बालिका की हत्या करना कबूल किया

अवैध संबंध उजागर होने के डर से की हत्या

घटना के दिन आरोपी रमेश चन्द खटाणा का आरोपी रेखा देवी गुर्जर के घर आना जाना पाया गया। आरोपी रेखा देवी गुर्जर एवं रमेश चन्द खटाणा को बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में बालिका नीतू गुर्जर ने देख लिया। दोनों ने मृतका बालिका को शांत रहने व किसी को नहीं बताने के लिए धमकाया। लेकिन बालिका ने मम्मी पापा को बताने की जिद की। आरोपियों ने अवैध शारीरिक संबंध उजागर होने के डर से बालिका का गला दबाकर हत्या कर बालिका का शव बोरे में बंद कर कमरे में चारपाई के नीचे छुपा दिया। घटना की रात्री में मौका पाकर रेखा देवी गुर्जर बालिका के शव को घर के पीछे की ओर गली में जाकर बाडे में रख दिया। शव को छुपाने के लिये बाजरे के कडबी के ढेर में छुपा कर ऊपर रबड़ का टायर रख दिया।

पुलिस ने आरोपी रेखा देवी उम्र 25 साल, निवासी लोमोडो की ढाणी व उसके प्रेमी रमेश चन्द खटाणा उम्र 50 साल, निवासी खटाणा कृषि फार्म शेरपुरा थाना शाहपुरा को गिरफ्तार कर आगे का अनुसंधान शुरू कर दिया।

 

11 Replies to “जयपुर में यहां अवैध शारीरिक संबंध उजागर होने के डर से हत्या की वारदात को दिया अंजाम

  1. Pingback: post
  2. Pingback: stapelstein
  3. Pingback: top webcams

Leave a Reply