अजीतगढ़ शाहपुरा स्टेट हाईवे पर धाराजी धाम में बेजुबान पक्षी बंदर व गायों को समाजसेवी संदीप मीणा ने केले व चारा खिलाया।स्वराज्य फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष संदीप मीणा ने 22 मार्च से लोग डाउन होने के बाद से लेकर अब तक लगातार जानवरों की सेवा में लगे हुए है।बंदर चाहे फिर गाँव में घूम रहे हो या आवारा पशुओं या जंगलों में रहने वाले बंदर यही युवा हर किसी को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं लोग डाउन के चलते हुए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ऐसे में कई समाजसेवी संगठन लोगो की मदद के लिए सामने आ रहे हैं तथा आवारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी कर रहें हैं साथ इसके अलावा सामोद वीर हनुमान जी मंदिर धारा जी जगदीश जी धाम जहां जहां जंगली बंदर रहते हैं वहां चना और दाना खिला रहे हैं इन बंदरों को खाद्य सामग्री डालकर इन्हें मोहताज बना दिया था लिहाज बंदर जंगल में ना जाकर हाईवे पर वाहनों का इंतजार करते हैं कि कोई आए और उन्हें खाना खिलाने के लिए कुछ दाना पानी देगा लेकिन लोग डाउन के चलते आवाजाही बंद है लिहाज बंदरों का भी भोजन नसीब नहीं हो पा रहा है ऐसे में इस युवा टीम ने पहल कर बंदरों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है।
Related Articles
जालोर में कोरोना संकट के बीच यह आई बड़ी खबर
– प्रशासन ने हालातों से निपटने को यह की पहल जालोर. जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने कोरोना संक्रमण बचाव प्रबन्धन के अन्तर्गत आपातकालीन स्थिति में संबंधित मरीजों को ठहराने के लिये, जिले में 41 कोविड केयर सेंटर के लिए भवन चिंहित कर संबंधित उपखंड अधिकारियों को अधिग्रहित करन […]
#COVID-19 कोरोना का खतरा बढ़ा तो अब जालोर में यहां लगा कफ्र्यू
कोरोरा के खतरे से बचने के लिए एहतियाती कदम जालोर. उपखंड मजिस्ट्रेट जसवंतपुरा पुष्पा कंवर सिसोदिया ने ग्राम लूर की वार्ड संख्या में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने से महामारी के संक्रमण को रोकने एवं मानवीय जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चौधरियों की गली निर्दिष्ठ सीमा क्षेत्र में कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए […]
इन पर प्रशासन की मेहरबानी
बिना आज्ञा घुम रहे वाहनो को कोई पुछता नहीं सायला। लोकडाउन मे बिना आज्ञा के घुम रहे वाहनो को कोई पुछता नही लोग बेपरवाह सडको पर.घुमते नजर आ रहे है। कोराना महामारी की रोक थाम को लेकर देश भर मे लोकडाउन चल रहा है। उसी तर्ज पर सायला उपखंड क्षेत्र मे भी लोकडाउन चल रहा […]
4 Replies to “बेजुबान को खाना खिलाना ही पुण्य का काम-मीणा”