सायला थाना क्षेत्र के चोंचवा फोटा पर कोरोना संक्रमण के बचाव के तहत लॉकडाउन को लेकर स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिस पर अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार लॉकडाउन को लेकर चोंचवा फोटा पर प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट स्थापित की हुई है जहाँ पर शनिवार रात्रि को अज्ञात लोग स्कार्पियो में सवार होकर आए व चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति को पूछा कि यहां पुलिस है क्या?उसके बाद गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने बोला कि पुलिस है ऐसा कहने पर हाइवे पर लगे बेरिकेट्स के टक्कर मार कर गाड़ी रंगाला की तरफ निकल गई।आधे घंटे बाद पुनः गाड़ी आई और बेरिकेट्स के टक्कर मारी तो वहा तैनात कॉन्स्टेबल ने पत्थर गाड़ी पे फेंका तो स्कार्पियो में सवार लोगो ने दो फायर किए व वहा चेक पोस्ट पर पड़ी एक स्विफ्ट गाड़ी के टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।कॉन्स्टेबल रतनलाल ने पास में बनी पानी की टंकी के पीछे छुपकर जान बचाई ।उस दौरान अज्ञात लोगो ने कुल 6 फायर किए।और बेरिकेट्स के टक्कर मार कर फरार हो गए।मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

16 Replies to “सायला : पुलिस की गाड़ी पर क्यों ? किए फायर पढ़िए खबर में”
Comments are closed.