Jalore Religious

महालक्ष्मी मंदिर के 37वें पाटोत्सव पर ध्वजारोहण आज

जिले के भीनमाल में सदर बाजार स्थित महालक्ष्मी मंदिर के 37वें पाटोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान्नों का आयोजन हुआ।
पाटोत्सव के तहत सवेरे श्रीमाली समाज की बगेची स्थित वामेश्वर महादेव पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा रूद्राभिषेक किया गया। दोपहर में प्रसादी एवं चढावा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमें क्षेत्रभर से समाजबंधुओं ने बढ-चढकर भाग लिया। शाम को शुभ मुहुर्त में सदर बाजार स्थित महालक्ष्मी मंदिर एवं धोराढाल स्थित महालक्ष्मी मंदिर में श्रीयज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें यज्ञ के लाभार्थी परिवार द्वारा आहुतियां दी गई। रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ। वही आज शनिवार को प्रातः शुभ मुहुर्त में महालक्ष्मी मंदिर में लाभार्थी परिवार द्वारा वार्षिक ध्वजा चढाई जाएगी। इस मौके वरघोडे भी निकाला जाएगा। जिसमें सुसज्जित रथ, घोडे, बैण्ड पार्टी आदि आकर्षण का केन्द्र रहें।

नरसाना में चामुण्डा माता मंदिर की वर्षगांठ मनाई

नरसाना गांव में शुक्रवार को चामुण्डा माता मंदिर की सातवीं वर्षगाठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके लाभार्थी प्रहलादाराम भोड परिवार द्वारा वार्षिक ध्वजारोहण किया गया। वही लाभार्थी श्यामसिंह बालावत द्वारा महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान संत हरिराम बिशनगढ़, पुजारी खेताराम गोस्वामी, नैनसिंह बालावत, खेताराम प्रजापत, सुरेश चौधरी सहित भक्तगण मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

7 Replies to “महालक्ष्मी मंदिर के 37वें पाटोत्सव पर ध्वजारोहण आज

  1. Pingback: พอด
  2. Pingback: project mancave
  3. Pingback: free deals

Comments are closed.