सायला।
थाना क्षेत्र के मेंगलवा ग्राम झाड़ियों में एक लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद ने बताया कि भलाराम पुत्र नेकाराम जाती मेघवाल निवासी मेंगलवा ने 25 जुलाई को रिर्पोट देकर बताया था कि मेरी लडकी बीताकुमारी उम्र 19 वर्ष घर से लापता है जिस पर पुलिस ने सदिग्ध लोगो से पुछताछ की।
मगर छ दिन के बाद भी बीताकुमारी का पता नही लगा।शनिवार शाम को मेंगलवा से तालियाणा ग्रेवल मार्ग पर झाडियों में से बदबु आने पर देखा तो वहा पर एक लडकी का शव लटकता देखकर पुलिस थाना सायला को सूचना दी।
जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुँचे व सीओ हिम्मत चारण भी सूचना पर मौके पर पहुचकर लोगो की सहायता से झाडियों को काट कर शव तक पहुचे।शव पूरी तरह सड़ चुका था ।ओर बदबु आनेे पर शव को लोगो की सहायता से निचे उतारकर सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मार्चरी में रखवाया गया है ।व सायला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
9 Replies to “झाड़ियों में मिला लड़की का शव,25 जुलाई को थाने में गुमसुदगी हुई थी दर्ज”