Uncategorized

#JALORE बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज, कोरोना का आंकड़ा 100 के पास पहुंचा

– एक बार फिर से जालोर में रिपोर्ट में 23 मिले पॉजिटिव
जालोर. प्रवासियों की आवाजाही बढऩे के बाद से शुरू हुआ कोरोना अटैक बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की रिपोर्ट ने एक बार फिर से जिलेवासियों की चिंता बढ़ा दी। रिपोर्ट के अनुसार 23 कोरोना पॉजिटिव जिले मे ंआए हैं। जिले से 295 सेंपल में से ये पॉजिटिव आए है। इससे पहले रविवार तक जालोर जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 70 तक पहुंच चुका था। इस तरह से सोमवार तक यह आंकड़ा 93 तक पहुंचने के साथ दहशत भी बढऩे लगी है।

10 Replies to “#JALORE बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज, कोरोना का आंकड़ा 100 के पास पहुंचा

  1. Pingback: MEGAC4
  2. Pingback: Bilad Alrafidain
  3. Pingback: ufabet777

Leave a Reply