जालोर. बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अश्लील वीडिया बनाने के बाद धमकाने और रुपए ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार में आए आरोपी को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी रामसिंह ने बताया कि मामले में आरोपी सांथू निवासी भानसिंह पुत्र भवानीसिंह पुरोहित को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उससे ३० जून तक पीसी रिमांड पर भेजा गया। इधर, मामले में खास बात यह रही कि 25 जून को परिवादी शांतिला को भैरुमल उर्फ भैरुसिंह ने हनी टे्रप के इस मामले में रुपए लेकर जोधपुर बुलाया, जहां से पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का मानना है कि इस तरह के कई अन्य प्रकरण जालोर जिले से जुड़े हैं। जिसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। गौरतलब है प्रकरण में भैरुमल और भानसिंह ने लड़की के जरिए बागरा थाना क्षेत्र निवासी शांतिलाल को अहमदाबाद बुलाया था और होटल में अश्लील वीडिया बनाकर 5 लाख रुपए की मांग की थी।
Related Articles
फिर बढऩे लगा कोरोना का असर, अब ये हैं हालात
अब तक 1317 तक पहुंचा आंकड़ा अब तक लिए कुल 72 हजार 858 सेम्पल, 68 हजार 945 नेगेटिव जालोर. स्वास्थ्य विभाग को प्रक्रियाधीन सेम्पल में से 752 की रिपोर्ट मिली। जिनमें जालोर शहर के हनुमान नगर निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। वहीं 751 जनों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके […]
असामाजिक तत्वों ने शिव की मूर्तियों को किया खंडित
(शाहपुरा @ संतोष कुमार वर्मा) शाहपुरा. जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के सर्विस लाईन पर ग्राम पंचायत घासीपुरा के पुरानी स्कूल के पास स्थित शिव परिवार की मुर्तियों को कुछ असामाजिक तत्वों ने गत रात्री को खंडित कर दिया गुरुवार को सुबह ग्रामीणों ने जब मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर का […]
पंचायत चुनावों के बाद सांचौर में ये होंगे चुनाव
सांचौर में वार्डों के आरक्षण के लिए लॉटरी 13 अक्टूबर को जालोर. पंचायत राज के अंतिम चरण के चुनाव 10 अक्टूर को होने हैं और इन चुनावों के बाद ही अक्टूबर माह में अंतिम चरण में सांचौर नगरपालिका के चुनाव होंगे। चुनावों को लेकर सियासी उठापटख तेज हो चुकी है और दोनों ही बड़े दल […]
7 Replies to “#JALORE हनी ट्रेप का आरोपी पुलिस रिमांड पर पहुंचा”