जालोर. बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अश्लील वीडिया बनाने के बाद धमकाने और रुपए ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार में आए आरोपी को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी रामसिंह ने बताया कि मामले में आरोपी सांथू निवासी भानसिंह पुत्र भवानीसिंह पुरोहित को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उससे ३० जून तक पीसी रिमांड पर भेजा गया। इधर, मामले में खास बात यह रही कि 25 जून को परिवादी शांतिला को भैरुमल उर्फ भैरुसिंह ने हनी टे्रप के इस मामले में रुपए लेकर जोधपुर बुलाया, जहां से पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का मानना है कि इस तरह के कई अन्य प्रकरण जालोर जिले से जुड़े हैं। जिसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। गौरतलब है प्रकरण में भैरुमल और भानसिंह ने लड़की के जरिए बागरा थाना क्षेत्र निवासी शांतिलाल को अहमदाबाद बुलाया था और होटल में अश्लील वीडिया बनाकर 5 लाख रुपए की मांग की थी।
Related Articles
कबाड मे तबदील वाहन
पुलिस द्वारा जब्त वाहनों का वर्षो तक नही होता निस्तारण सायला। पुलिस विभाग की ओर से जब्त किमती वाहन दिनो दिन कबाड बनते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से अलग-अलग धाराओं में अलग-अलग प्रकरण में सैकडो की तादाद में वाहनों को पुलिस थानों में जब्त कर खडे किये जाते हैं ऐसा ही कुछ […]
#Jalore निर्दलीय प्रत्याशी पवनी मेघवाल के समर्थक दाडमचंद को झेलना पडा लोगो का विरोध
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों में समर्थक दाडमचंद लोगो से कर रहे समझाईश करीबन 1 मिनट 57 सेकण्ड का वीडियो ओटवाला में एक सामाजिक सभा का बताया जा रहा सायला। भाजपा से निष्काषित एवं बागी निर्दलीय प्रत्याशी पवनी मेघवाल एवं उनके समर्थकों को लोगो का विरोध झेलना पड रहा है। जिसका एक वीडियो […]
वीराना गांव में एक महीने से जलापूर्ति व्यवस्था लड़खडाई
जनता जल योजना के तहत खुदवाया ट्यूबवेल भी एक साल से बन्द पड़ा सायला। उपखण्ड क्षेत्र के वीराना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पिछले एक महीने से जलापूर्ति व्यवस्था लड़खडाई हुई है। जिसके कारण ग्रामीणों को गर्मियों के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ग्रामीणों की समस्या की सुनवाई नही […]
7 Replies to “#JALORE हनी ट्रेप का आरोपी पुलिस रिमांड पर पहुंचा”