जालोर. बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अश्लील वीडिया बनाने के बाद धमकाने और रुपए ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार में आए आरोपी को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी रामसिंह ने बताया कि मामले में आरोपी सांथू निवासी भानसिंह पुत्र भवानीसिंह पुरोहित को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उससे ३० जून तक पीसी रिमांड पर भेजा गया। इधर, मामले में खास बात यह रही कि 25 जून को परिवादी शांतिला को भैरुमल उर्फ भैरुसिंह ने हनी टे्रप के इस मामले में रुपए लेकर जोधपुर बुलाया, जहां से पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का मानना है कि इस तरह के कई अन्य प्रकरण जालोर जिले से जुड़े हैं। जिसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। गौरतलब है प्रकरण में भैरुमल और भानसिंह ने लड़की के जरिए बागरा थाना क्षेत्र निवासी शांतिलाल को अहमदाबाद बुलाया था और होटल में अश्लील वीडिया बनाकर 5 लाख रुपए की मांग की थी।

8 Replies to “#JALORE हनी ट्रेप का आरोपी पुलिस रिमांड पर पहुंचा”