Jalore RAJASTHAN

सायला मे बैवजह घुमते पाए गए तो पुलिस करवाएगी ये…….

– उप अधीक्षक ने कराई उठक -बैठक, जवानो ने किया फलैग मार्च
सायला।
कोराना महामारी के बढते प्रकोप की रोकथाम को लेकर सरकार की और से आए दिन नई गाईडलाईने जारी कर कोराना की चैन तोडने का प्रयास किया जा रहा है।जिसके चलते सरकार की और से बैवजह घरो से निकलने पर पूर्णतयां पाबंदी लगा रखी है वही आवश्यक कार्य से बाहर आने पर दुपहीया या चार पहिया वाहन की जगह पैदल चलकर कार्य का संपादन करने के लिए कहा गया है।

जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन की और से सोमवार सवेरे पुलिस थाना अधिकारी लालाराम ने कस्बे मे माईक घुमाकर बैवजह घुमने वाले लोगो व वाहन चालको को बाज आने के लिए चेतावनी दी थी। जिसके बाद पुलिस थाना सायला के जवानो ने पुरे कस्बे मे फलैग मार्च कर लोगो को जागरूक किया था।

दोपहर मे  जालोर के उप पुलिस अधीक्षक एसी-एसटी सैल धर्माराम ने सायला कस्बे का भ्रमण कर बैवजह घुमने वाले लोगो को सडक पर आने का कारण पुछा गया। संतोषजनक जबाव नही देने पर उप अधीक्षक ने उन लोगो को उठक-बैठक निकलवाकर चेतवानी भरे लहजे मे घर मे रहने के लिए कहा गया।

shrawan singh
Contact No: 9950980481