अवैध शराब की दुकानें सील
जालोर. तहसील क्षेत्र के ग्राम मेड़ा ऊपरला व चांदना गांव में शराब के अवैध बेचान की शिकायत मिलने पर कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर अधिकारियों ने शराब की अवैध दुकानें सील की। तहसीलदार मादाराम मीणा ने बताया कि उन्होंने पटवारी मेड़ा ऊपरला गोपाल विश्नोई व पटवारी चांदना दिलीप सहित रीडर रुस्तम खां के साथ मेड़ा ऊपला में अनधिकृत रूप से गोचर भूमि में संचालित अवैध शराब की दुकान, चांदना-सियाणा नदी पर सड़क किनारे कंटेनर में चल रही देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान को सील किया।
उन्होंने बताया कार्रवाई के दौरान मौके मेडा ऊपरला में शराब की दुकान से 151 बीयर, 305 अंग्रेजी शराब की बोतलें व 450 देशी शराब के पव्वे, चांदना में कंटेनर में चल रही दुकान से 9 देशी शराब के कर्टन, 42 बीयर और 12 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की।
15 Replies to “यहां शराब की अवैध दुकान पर लग गई सील…जानिये मामला”