Jalore RAJASTHAN

विभागीय कार्मिकों का टीकाकरण आज ,सहित और ताजा न्यूज़ पढ़ने के लिए… क्लिक करे

सायला।
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 18 से 44 आयु वर्ग के विभागीय कार्मिको का टीकाकरण सोमवार को पंचायत समिति में होगा। बीसीएमओ डाॅ. रघुनंदन बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार 17 मई, सोमवार को ब्लाॅक स्तर पर टीकाकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

टीकाकरण सत्र में डीओआईटी के कार्मिक, कोविड प्रबंधन में कार्य कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, विधुत विभाग, परिवहन विभाग, वाणिज्य कर, खनन विभाग, पंजीयण एवं मुद्रांक विभाग, वित विभाग, मीडियाकर्मी एवं हाॅकर्स, राजस्थान राज्य पथ परिवहन विभाग, वन विभाग, बैंक कार्मिक, रेलवे, इंडस्ट्रीयल वर्कस, आॅक्सीजन सप्लायर्स, इंदिरा रसोई योजना के कार्मिक, पेट्रोल पंप व एलपीजी गैस के कार्मिक, डेयरी बुथ संचालक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भाग ले सकते है।

इसके लिए विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर या पहचान पत्र नही होने की स्थिति में संबंधित विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र का उसके व्यक्तिगत पहचान पत्र से मिलान करने के पश्चात आॅन स्पाॅट रजिस्टेªशन कर टीकाकरण किया जाएगा।

सडकें रही सूनी, पुलिस रही तैना

सडकें रही सूनी, पुलिस रही तैनात

सायला।
उपखण्ड मुख्यालय पर वीकेण्ड लाॅकडाउन चलते रविवार को बाजार व सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान लाॅकडाउन की पालना कराने के लिए पुराना बस स्टेण्ड, वीराणा रोड, नया बस स्टेण्ड, अम्बे माता मंदिर मोड आदि मुख्य मार्गाे पर पुलिस व आरएसी के जवान तैनात नजर आए।

वही आवागमन रोकने के लिए पोस्ट आॅफिस रोड, बागोडा रोड चैराहा, वीराणा रोड पर बेरीकेट्स भी लगाए गए। हालांकि लाॅकडाउन के चलते मेडिकल दुकानों व अस्पताल में लोगो की आवाजाही रही। वही बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों व वाहनचालकों को वापिस भेजा गया। साथ ही कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान बनाने की कार्रवाई की गई।

 

shrawan singh
Contact No: 9950980481

9 Replies to “विभागीय कार्मिकों का टीकाकरण आज ,सहित और ताजा न्यूज़ पढ़ने के लिए… क्लिक करे

  1. Pingback: biilad rafidain
  2. Pingback: astro strain
  3. Pingback: shatter chews
  4. Pingback: คายัค
  5. Pingback: 9mm Ammo For Sale
  6. Pingback: Onion Server

Leave a Reply