भीनमाल. पुलिस ने सोमवार को जुंजाणी गांव के एक कृषि कुएं पर दबिश देकर भांग के 120 पौधे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थानाप्रभारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि जुंजाणी गांव निवासी मेघाराम पुत्र लीलाराम कलबी खेत में भंाग के पौधे लगाकर खेती कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसके खेत से 120 भांग के पौधे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पौधों से भांग बनाकर लोगों को मादक पदार्थ बेचता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्यवाही में हैड कास्टेबल तेजाराम, कास्टेबल खंगाराराम, मदनलाल, प्रकाश विश्नोई व पूनमाराम शामिल थे।
यह जानकारी भी आई सामने
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने खेत के एक तरफ पिछवाड़े में भांग के पौधे लगाए थे। जिससे किसी को भनक तक नहीं लगे। पुलिस ने दबिश देकर खेत में खड़े 120 भांग के पौधों को बरामद किया। पुलिस का कहना है कि भांग के पत्ते सूखा कर गांजा तैयार होता है। हरी पत्तियों को पीस कर भांग बनाई जाती है। यह हरे पत्ते होने से भांग के पौधे है।
8 Replies to “जालोर में यहां इस नशे की खेती ने पहुंचा दिया जेल में..”