National

यह खबर जानना आपके लिए भी है जरूरी …पढिए क्या है खबर मे

 

सायला
वैश्विक महामारी ( covid19) के चलते उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षैत्र के कई किराणा के होलसेल और रिटेल व्यापारी अपनी मनमर्जी के भाव लगाकर गरीब जनता को लुटने मे लगे है तो दुसरी और सायला के कुछ व्यापारी ऐसे भी है जो अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभा रहा है ऐसे मे व्यापारीयो द्वारा अपने प्रतिष्ठान के बाहर प्रत्येक सामग्री की निर्धारित दर की लिस्ट लगाकर उचित दर पर सामग्री बेच रहे है ऐसे मे सायला के किराना व्यापारी मदन जैन, ताराचंद महेश्वरी , भुरजी चौधरी सहित और भी व्यापारी अपनी दुकान के बाहर प्राइस बोर्ड लगाकर जनता को सामान्य भाव में राशन दे रहे हैं।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

6 Replies to “यह खबर जानना आपके लिए भी है जरूरी …पढिए क्या है खबर मे

  1. Pingback: Home Page
  2. Pingback: รถ6ล้อ

Leave a Reply