crime

जाखड़ी चिकित्सा अधिकारी और उसकी पत्नी से इन लोगों ने की मारपीट, कार्रवाई का इंतजार

जालोर. रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाखड़ी के मेडिकल ऑफिसर से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज हुआ है। मामला 5 मई का है और चिकित्सक ने देर रात को ही प्रकरण दर्ज करवाया। इस पूरे घटनाक्रम में बीच बचाव करने आई डॉक्टर की गर्भवती पत्नी से भी मारपीट की गई।
पुलिस के अनुसार चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ने प्रकरण दर्ज करवाया कि 5 मई को उसके आवास के बाहर एक गाड़ी में कालूसिंह समेत चार पांच लोग व दूसरी अन्य गाड़ी में सवार कुछ लोग पहुंचे। इस दौरान वे घर के अंदर पहुंचे और मारपीट करने लगे। इस दौरान बचाव को आई पत्नी से भी इन लोगों ने मारपीट की। रिपोर्ट में बताया गया है कि पत्नी गर्भवती है और उसे चोटें आई है। जाते समय उसका मोबाइल भी छीन ले गए और उसके बाद मोबाइल भी बाहर फैंक दिया। पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट पर नामजद प्रकरण दर्ज करने के साथ मामले की जांच शुरू की।
इनका कहना
कालूसिंह व उसके साथियों ने घर के आगे गाडिय़ां खड़ी की ओर उसके बाद अनधिकृत घर में प्रवेश कर मारपीट की। पत्नी से अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई है। उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे घटनाक्रमों की पुनरावृत्ति न हो।
– डॉ. अशोक कुमार

21 Replies to “जाखड़ी चिकित्सा अधिकारी और उसकी पत्नी से इन लोगों ने की मारपीट, कार्रवाई का इंतजार

  1. Pingback: cabana tent
  2. Pingback: url
  3. Pingback: sex loan luan
  4. Pingback: marlin guns online
  5. Pingback: fn cheat free
  6. Pingback: blog
  7. Pingback: altogel
  8. Pingback: free chat
  9. Pingback: Pharmaceutics1

Leave a Reply