National RAJASTHAN

#Jalore- स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 69 व्यक्ति होंगे सम्मानित

जालोर ।

जिले में 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 69 व्यक्तियों को मुख्य समारोह स्थल पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 69 व्यक्तियों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में राष्ट्रीय स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में रजत व राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर हिमानी पुत्री दिनेश वैष्णव एवं विहानराज सक्सेना पुत्र अवनिश सक्सेना, बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी मृदुला शेखावत, आहोर विकास अधिकारी विशाल सीपा, रामसीन के नायब तहसीलदार मेहराराम, आपदा प्रबंधन के तहत विभिन्न स्थानों पर सफलता

पूर्वक रेस्क्यू का सराहनीय कार्य करने पर मेडा पुरोहितान ग्राम के समाजसेवी माधाराम पुत्र प्रतापाराम, आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक राधेश्याम वैष्णव, जालोर के कृषि अधिकारी फूलाराम मेघवाल, नर्मदा नहर परियोजना सांचौर के अति. मुख्य अभियंता जितेन्द्र मेनारिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मिश्रीमल जांगिड, जसवंतपुरा के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीपसिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचौर के चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला चिकित्सालय जालोर के चिकित्साधिकारी (मेडिसिन) डॉ. विजय कुमार मीणा, आयुर्वेद चिकित्सालय भीनमाल के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. भरत कुमार सुथार व पशु चिकित्सालय सेवडी के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बाबूलाल को सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्यो के लिए राउमावि बादनवाडी की प्रधानाचार्य लीला चौहान, राउप्रावि रामदेव कॉलोनी जालोर के प्रधानाध्यापक मोहनलाल परमार, जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) रमेश वर्मा, पंचायत समिति भीनमाल के सहायक अभियंता (मनरेगा) रमेश कुमार शर्मा, जसवंतपुरा पं.स. के ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, सायला पं.स. के सहायक विकास अधिकारी दलाराम घांची, राउप्रावि अस्पताल रोड भीनमाल के अध्यापक बीएलओ शंकरलाल, राउमावि किलवा (सांचौर) के वरिष्ठ अध्यापक हनुमानाराम सैन, राप्रावि कलबियों का गोलिया भडवल के बीएलओ अम्बाराम राणुआ,

सांथू के पीईईओ परबतसिंह दहिया, रामावि कोराणा के अध्यापक अमरसिंह, राउमावि जालोर के व्याख्याता चम्पालाल खत्री, राउमावि बूगांव के व्याख्याता रगा राम भील, राउमावि जालोर के व्याख्याता नाहिद अली सैयद, राउप्रावि रणछोड नगर के अध्यापक कपिल मुद्गल, माण्डलवा के भू-अभिलेख निरीक्षक तेजाराम बालोत, जालोर के सहायक कोषाधिकारी संदीप प्रकाश दवे, समेकित बाल विकास सेवाएं जालोर के कनिष्ठ लेखाकार रामस्वरूप, राउमावि शहरी जालोर के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जयनारायण परिहार, तहसील जालोर के वरिष्ठ भरतसिंह भाटी, रा.रा.प.प.नि. जालोर के वरिष्ठ सहायक पारस राजपुरोहित, कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बागोडा के कनिष्ठ सहायक अशोक कुमार,

नगरपालिका सांचौर के कनिष्ठ सहायक बुद्धाराम, नगरपालिका भीनमाल के कनिष्ठ सहायक रमेशचन्द्र रोहिण, सूचना प्रौ़द्योगिकी और संचार विभाग जालोर के कनिष्ठ सहायक आकाश सैनी, कोषालय जालोर के कनिष्ठ सहायक मातादीन मीणा को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचौर के कनिष्ठ सहायक विक्रम कुमार, उपखण्ड कार्यालय रानीवाडा के कनिष्ठ सहायक हंसाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर के कनिष्ठ सहायक चेनाराम खाण्डोटिया, सहायक उप रजिस्ट्रार कार्यालय जालोर के कनिष्ठ सहायक मदनलाल माली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक कुलदीप राठौड, मेडा जागीर (सांचौर) के पटवारी दिपाराम प्रजापत, जिला चिकित्सालय जालोर के नर्स श्रेणी प्रथम ईश्वरलाल नागर व नर्स श्रेणी द्वितीय विनोद वैष्णव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितलवाना की एएनएम श्रीमती ध्रोपदी देवी, आंगनवाडी सांचौर की आशा सहयोगिनी पीना पुरोहित,

समेकित बालिका सेवाएं जालोर की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रामबाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजीकावास की महिला स्वा. दर्शिका श्रीमती निता रानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र हरियाली की महिला स्वा. कार्यकर्ता श्रीमती रतन कुमारी, उपखण्ड कार्यालय जालोर के जमादार धन्नाराम घांची, नगरपालिका सांचौर के सफाई कर्मचारी पुखराज, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) कार्यालय जालोर के सहायक कर्मचारी दिलीप कुमार, नगरपालिका भीनमाल के फायरमैन ओमप्रकाश विश्नोई, व्यापार मण्डल जालोर के उपाध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल, समाजसेवी आरवा (चितलवाना) निवासी मोहनलाल कडवासरा पुत्र भारमलराम विश्नोई,

सामाजिक कार्यकर्ता जालोर निवासी महेन्द्र कुमार गहलोत पुत्र रामारामजी, अभिभाषक संघ जालोर के अध्यक्ष तरूण सोलंकी, एजुकेट गर्ल्स (एनजीओ) जालोर की ललिता परिहार, आर.डी. फाउण्डेशन भीनमाल, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, अन्नपूर्णा मानव सेवा समूह भीनमाल के अध्यक्ष जयंतिलाल जीनगर, कोरोना प्रबंधन व स्वच्छ भारत अभियान में उतम कार्य करने पर कार्मिक नारायण पुत्र सुकनाजी एवं स्वर्णकार गौसेवा समिति सांचौर के श्रवण कुमार सोनी को सम्मानित किया जायेगा।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

13 Replies to “#Jalore- स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 69 व्यक्ति होंगे सम्मानित

  1. Pingback: 1colombia
  2. Pingback: sos evakuators
  3. Pingback: autoevakuators
  4. Pingback: fox888

Leave a Reply