आर्ट्स संकाय में मिली खुशियों भरी उड़ान
जालोर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कला संकाय के परिणाम मंगलवार को जारी हुए। कला संकाय में जालोर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। इस सुखद स्थिति के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा की गई मेहनत भी काबिले तारीफ रही। जिसका नतीजा रहा कि सरकारी स्कूलों का परिणाम भी बहुत अच्छा रहा और वहां के विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। इसी के बूते जालोर ने राजस्थान में पहला स्थान हासिल किया।
इस तरह मिले सुखद परिणाम
कला संकाय के लिए कुल 12 हजार 633 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 12 हजार 447 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 11 हजार 799 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
जिले का परिणाम प्रतिशत 94.79 प्रतिशत रहा। बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 94.13 प्रतिशत तो बेटियों का 95.71 प्रतिशत रहा। बालकों में 3 हजार 679 प्रथम श्रेणी, 2 हजार 730 द्वितीय श्रेणी और 369 तृतीय श्रेणी समेत कुल 6778 उत्तीर्ण हुए। इसी तरह बालिकाओं में 3 हजार 111 प्रथम श्रेणी, 1 हजार 736 द्वितीय और 174 तृतीण् श्रेणी समेत कुल 5 हजार 21 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। वहीं वर्ष 2018-19 की बात करें तो कला वर्ग में जालोर जिला 90.54 परिणाम प्रतिशत के साथ राज्य में तीसरे स्थान पर रहा था।
11 Replies to “कला संकाय मेें जालोर प्रथम, जानिये क्या रही स्थिति”