– शुक्रवार प्राप्त रिपोर्ट के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन और महकमा
जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सेम्पलों में से 602 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं।
सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 54 जालोर शहर, 19 भीनमाल, 1 साविधर, 1 आमली, 1 बोरली, 3 चितलवाना, 1 हाड़ेचा, 1 हरियाली, 3 झाब, 1 झोरता, 1 काछेला, 1 कनीवाडा, 1 मूली, 1 मोखतारा, 1 ओटवाला, 8 रामसीन, 3 सांकड़, 1 सांथू, 3 सायला, 1 सरदार गढ़, 2 बागरा, 2 दांतलावास, 1 दी गांव, 1 धोरा, 1 जसवंतपुरा, 1 कानदर, 3 सरनाऊ, 1 सियाणा, 1 सुरवा एवं 1 थूर निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 98 हजार 586 सेम्पल लिए गए हैं, इनमें से 93 हजार 395 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में अब तक कुल 2287 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को जिले में 532 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 856 घरो का सर्वे कर 23 हजार 543 लोगों की स्क्रीनिंग की गई हैं।
Cialis Dapoxetina
Achat Cialis En Martinique
Lasix
Does Amoxicillin Activate Tick
Neurontine
https://buyneurontine.com/ – Neurontine