केशवना ग्राम पंचायत मुख्यालय में सोमवार को कोरोना महामारी से बचाव हेतु राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के आदेशानुसार विभिन्न राजकीय विभागों में समन्वय के लिए केशवना ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी का गठन और 24 घंटे कंट्रोल रूम की स्थापित किया गया। कोर कमेटी कोराना वायरस से बचाव हेतु जन जागृति और लोकडाउन के दौरान निगरानी का काम देखेगी। कमेटी में अध्यक्ष पीईईओ रेवाशंकर , उपाध्यक्ष पोसाराम व्याख्याता,संयोजक मनीष मीणा,सह संयोजक पटवारी मानाराम सहित सदस्य डॉक्टर अनिल विश्नोई , सरपंच राजूकँवर जोधा,उपसरपंच गणपतसिंह रावणा राजपूत ,बीएलओ ललित ठाकुर, बच्चूसिंह,रतनसिंह जोधा, मुरलीधर , बालकिशन , नेनूदेवी, हबीब खान,साहिदा बनाए गए। कंट्रोल रूम में दलाराम, तगाराम, परबतसिंह ,फारूख को नियुक्त किया गया।
Related Articles
#NAGOUR नागौर की यह घटना जिसका जालोर में हो रहा विरोध…जानिये
जालोर. जिलेभर में राजपूत समाज की ओर से गुरुवार को विरोध के स्वर मुखर हुए। मामला नागौर जिले से जुड़ा है और आरोप है कि वहां पर राजनीतिक द्वेषतावश घटनाएं हो रही है और प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला मुख्यालय पर एडीएम को सौंपे ज्ञापन में लगातार हो रही घटनाओं […]
भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भागली टोल पर तीसरे दिन भी धरना जारी
टूटे-फूटे रोड़ों से आम जनता परेशान-जोगेश्वर गर्ग जालोर। भारतीय जनता पार्टी जालौर के द्वारा भागली टोल पर कार्यकर्ता जालौर से जसवंतपुरा टोल रोड के नवीनीकरण को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी है। जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया कि भागली टोल नाका पर भाजपा कार्यकर्ता तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। […]
आज सवेरे 11 बजे जिले के प्रभारी बैठक में इस अहम मसले पर लेंगे जानकारी
जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडिया कॉफ्रेंस कर बैठक लेंगे जालोर. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजस्व उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता तथा जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार 9 मई को प्रात: 11 बजे वीडियो कॉफ्रेंस कर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में प्रभारी मंत्री […]
13 Replies to “केशवना में कोविड 19 कंट्रोल रूम हुआ स्थापित”