किसानो को केवाईसी की दी जानकारी
सायला ।
शनिवार को सायला नायब तहसीलदार महेश दवे ने ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाके बारे मे जानकारी दी। शनिवार को क्षेत्र के ओटवाला, खरल, तुरा, धनानी, पाथेडी व पोषाणा गॉवो का दौरा कर किसानो कोप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे मे जानकारी देते हुए किसानो को जल्द से जल्द केवाईसी करवाने की जानकारी दी।
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनान्तर्गत बेटी जन्मोत्सव का किया आयोजन
साथ ही गॉवो के बैंक बीसी व ई—मित्र संचालको को भी किसानो के केवाईसी का काम को प्राथमिकता से करने के लिए पाबंधकिया। साथ ही ई—मित्र पर काम से आने वालो को भी योजना के बारे मे जानकारी देने की बात कही। वही ग्राम पंचायतो में भी ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंचो को लोगों को केवाईसी करवाने के लिए जागरूक करने को कहा । दवे ने बताया कि इस योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई है जो आज अंतिम दिन शेष है ऐसे मे ज्यादा से ज्यादा किसानो को योजना का लाभ लेना चाहिए।
15 Replies to “किसानो को केवाईसी की दी जानकारी”
Comments are closed.