जालोर. बांडी सिणधरा बांध की पाल के नजदीक बसी आबादी को स्थानांतरित कर सिणधरा की अन्य सरकारी भूमि पर बसाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि करीब 15 वर्ष पूर्व इस बांध का निर्माण करवाया गया था। इस बांध के भराव क्षेत्र में आने वाले लोगों को नवनी ग्राम सृजित कर जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन बांध की पाल के निकट बसने वाली आबादी को यथावथ रखा था। ज्ञापन में बताया गया है कि बांध की पाल के पास रहने वाले लोग अभावग्रस्त है और बांध की पाल से रिसने वाले पानी से दिक्कत होती है और मकान कमजोर हो रहे है।
ज्ञापन में वर्तमान और भविष्य की संभावित परेशानियों से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव की संपरिवर्तित भूमि को आबादी में परिवर्तित कर बांडी सिणधरा बांध की पाल के नजदीक बसी आबादी को गांव सिणधरा में अन्य जगह पर आबादी भूमि सृजित, आवंटित करने की मांग की है।
9 Replies to “.#JALORE बांध के पास जमीन, लेकिन उसके बाद भी खुद ही पलायन करना चाह रहे”