Tiddi Attack in Sayla
News Bulletin

सायला में कोरोना के बाद टिड्डियों ने ऐसे ढाया कहर

सायला क्षेत्र में एक बार फिर टिड्डियों ने किसानों पर कहर ढाया है। शनिवार शाम ये टिड्डियां आसमान से बारिश की तरह खेतों पर टूट पड़ी। किसानों ने थाली बजाकर व खेतों में धुंआ कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम टिड्डी दल ने जीवाणा-दहिवा से होते हुए सायला सहित आसपास के क्षेत्रों में हमला किया। ऐसे में चारे एवं अनार सहित अन्य फसलों में नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। टिड्डी दल के देर शाम को आलासन-ऐलाना नदी क्षेत्र में पड़ाव डाला है। जिस पर टिड्डी दल नियंत्रण टीम ने देर रात स्प्रे कर टिड्डियों को नष्ट करने का प्रयास किया।