धोखाधड़ी व ठगी का आरोपी गिरफ्तार
जालोर. जालोर पुलिस ने ठगी के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सीआई बाघसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जालोर में थाना कोतवाली जालोर शहर में बैंक कर्मचारी के साथ एक लाख रुपए की धोखाधड़ी व ठगी करने के आरोपी मदनपुरी पुत्र भीखपुरी गोस्वामी निवासी बालोतरा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लंबे समय से फरार इस आरोपी को सोमवार को उदयपुर शहर से दस्तयाब कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
जालोर. कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सीआई बाघसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 16 नवंबर 2018 को एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी पीएस करड़ा के सियागो की ढाणी निवासी चुन्नीलाल पुत्र आसूराम विश्नोई को सांचौर से गिरफ्तार किया।
7 Replies to “जालोर का मदनपुरी आखिर गिरफ्तार”