Uncategorized

महाराणा प्रताप युवा संगठन जालोर की स्थापना

जालोर राजस्थान कालूसिंह राजपुरोहीत
जालोर।
जिलेभर में शनिवार को महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई।
इस मौके महाराणा प्रताप युवा संगठन जालोर की स्थापना की गयी। तत्पश्चात महाराणा प्रताप की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर शीश नवाया। संस्थापक नेपालसिंह जीवाणा ने बताया कि संगठन गौ सेवा व समाज हित के लिए काम करेगा। जिसमे जालोर जिला प्रभारी भरतसिंह देवड़ा को नियुक्त किया गया है। वही जालोर जिले की कार्यकरणी जल्द ही बनाई जाएगी। साथ ही महाराणा प्रताप के जीवन से देशप्रेम, त्याग, बलिदान, स्वाभिमान एवं साहस आदि गुणों को आत्मसात करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही।

8 Replies to “महाराणा प्रताप युवा संगठन जालोर की स्थापना

  1. Pingback: Latvia Hotel
  2. Pingback: 사이트추천

Leave a Reply