सायला। संगीत की दुनिया में लहराने वाले संगीत सम्राट एवं कई पदक से नवाजे जा चुके विपिन पोरवाल द्वारा मेक इन इंडिया पर गाना बनाया गया है। जिसको आज 5:00 बजे उनके यूट्यूब चेनल पर रिलीज किया जाएगा। इस गीत के बोल कविराज प्रदीप ढालावत मुंबई ने लिखे हैं, उन्होंने सर्किल एप से बातचीत करते हुए बताया कि उनका उद्देश्य इस गाने के माध्यम से देश के हर नागरिक देश में अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सामान बनाकर मेक इन इंडिया के तहत देश को एक नई उड़ान दें , जिससे अपना भारत देश तीव्र गति से प्रगति की ओर बढ़े। ताकि इस महामारी में जो अर्थव्यवस्था को झटका लगा है , उसे मेक इन इंडिया मिशन के तहत एक नया कीर्तिमान स्थापित हो। वही इस गाने के आज 5 बजे रिलीज होने की ख़ुशी में उनके समर्थक इन्तजार कर रहे है।
Related Articles
होली पर्व पर कानून शांति व्यवस्था के लिए 9 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर। जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने जालोर जिले में 8 से 11 मार्च तक होली पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 9 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। यह जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे। जिले की संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त […]
शादी की पहली वर्षगांठ पर विधालय मे वितरित की पाठ्य सामग्री
करतारपुरा स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार स्कूल के बच्चों के लिए खुशियों भरा दिन रहा अध्यापक सतीश कुमार निमोरिया ने अपनी शादी की प्रथम सालगिरह पर विद्यालय के मेघावी बालकों को पाठ्य सामग्री फल व मिठाई आदि का वितरण किया । फल, मिठाई व उपहार पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे। कार्यक्रम […]
अग्निकांड से प्रभावित 5 ग्रामीणजन को सहायता स्वीकृत
जालोर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में अग्निकांड से प्रभावित विभिन्न 5 ग्रामीणजन को 41 हजार 600 रूपये की सहायता स्वीकृत की है। इसमें सायला तहसील के ग्राम बावतरा निवासी चेनाराम, बागोड़ा तहसील के ग्राम भालनी बटाईदार के जागताराम एवं रडमाराम तथा चितलवाना तहसील के ग्राम कुबिया के मांगाराम को 7900-7900 रूपये की सहायता […]
12 Replies to “मेक इन इंडिया का गाना आज 5 बजे होगा रिलीज”