सायला। संगीत की दुनिया में लहराने वाले संगीत सम्राट एवं कई पदक से नवाजे जा चुके विपिन पोरवाल द्वारा मेक इन इंडिया पर गाना बनाया गया है। जिसको आज 5:00 बजे उनके यूट्यूब चेनल पर रिलीज किया जाएगा। इस गीत के बोल कविराज प्रदीप ढालावत मुंबई ने लिखे हैं, उन्होंने सर्किल एप से बातचीत करते हुए बताया कि उनका उद्देश्य इस गाने के माध्यम से देश के हर नागरिक देश में अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सामान बनाकर मेक इन इंडिया के तहत देश को एक नई उड़ान दें , जिससे अपना भारत देश तीव्र गति से प्रगति की ओर बढ़े। ताकि इस महामारी में जो अर्थव्यवस्था को झटका लगा है , उसे मेक इन इंडिया मिशन के तहत एक नया कीर्तिमान स्थापित हो। वही इस गाने के आज 5 बजे रिलीज होने की ख़ुशी में उनके समर्थक इन्तजार कर रहे है।

18 Replies to “मेक इन इंडिया का गाना आज 5 बजे होगा रिलीज”