International National

मास्क बनाकर निःशुल्क बांटे

पावटा पंडितपुरा

कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश का प्रत्येक नागरिक अपने अपने स्तर पर लड़ रहा है। पण्डितपुरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ओपी बायला व उनकी टीम के द्वारा बाजार से कपड़ा खरीद कर टेलर से मास्क बनवाकर ग्राम पंचायत पण्डितपुरा में निःशुल्क वितरण किये गए। बायला ने बताया कि टीम के प्रत्येक सदस्य से जो बन पा रहा है, भरपूर अपना योगदान दे रहे, वो एक दूसरे की मदद करने से पीछे नही हट रहे है। संक्रमण को लेकर बाजार में मास्क की भारी कमी को देखते हुए ओपी बायला टीम के द्वारा यह कदम उठाया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच महावीर सिंह, पूर्व उपसरपंच जगदीश सिंह, फ्लाइंग ऑफिसर रघुवीर सिंह,वार्ड पंच महिपाल सिंह, मामराज सिंह, सतीश मीणा, रोहिताश यादव, मछुराम सैन, संदीप सिंह, सुनील सिंह सहित मौजूद रहे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

10 Replies to “मास्क बनाकर निःशुल्क बांटे

  1. Pingback: go
  2. Pingback: vip lotto Thailand
  3. Pingback: Accounting Phuket

Leave a Reply