रानीवाड़ा.निकटवर्ती धानोल में धानोल मेड़क सड़क मार्ग पर स्थित इंदिरा कॉलोनी में एक आवासीय मकान परिसर में स्थित नीम के पेड़ से लटककर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल व थानाधिकारी अवधेश सान्दू मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दी।पुलिस के अनुसार इंदिरा कॉलोनी स्थित आवासीय परिसर में विष्णु भाई पुत्र ईश्वर भाई बागरी निवासी रामपुरा तहसील पाथावाड़ा जिला बनासकांठा गुजरात ने आत्महत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक धानोल गांव का दामाद है।
पाठ्यक्रम में बदलाव पर विरोध जताया
जालोर. श्री राजपूत करणी सेना ने दसवीं के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप से जुड़ी सामग्री में बदलाव का विरोध जताते हुए कलक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप है कि इतिहास की पुस्तक के अध्याय दो में महाराणा प्रताप से जुड़ी सामग्री में बदलाव करते हुए अकबर की सेना की असफलता सिद्ध करने वाले तथ्य हटाए गए और भ्रम पैदा किया गया है कि हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की हार हुई। तथ्यहीन और इतिहास के विपरीत इनका उल्लेख करने पर विरेाध जताया गया है और पाठ्यक्रम में इतिहास के अनुरूप पुन: बदलाव की मांग की गई है। इस दौरान चंदन सिंह कोराणा, गजेंद्र सिंह बादनवाड़ी, जितेंद्र सिंह अगवरी, खुशपाल सिंह मोरूआ, प्रमवीर सिंह भाटी, डूंगर सिंह मंडलावत, कृष्णपाल सिंह राखी मौजूद रहे।
5 Replies to “यहां गुजरात के युवक की ससुराल में मौत छोड़ गई कई सवाल”