– अन्य महकमों से जुड़े मामलों में कार्रवाई कर रही एसडीएम
सायला. इन दिनों सायला में विभिन्न कार्रवाई को लेकर एसडीएम सीमा तिवारी चर्चा में है। गुरुवार एक ही दिन की बात करें तो दोपहर में कार्रवाई करते हुए उन्हेांने एक बजरी से भरा ट्रेक्टर जब्त किया। जबकि वे किसी बैठक में शरीक होने के लिए जा रही थी।
वहीं दूसरी कार्रवाई रात की है, जब उन्होंने 8 बजे के बाद शराब की दुकान संचालित होने पर वहां कार्रवाई की। सीधे तौर पर इन कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं है। सीधा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अन्य महकमे के अधिकारी या कार्मिक क्या सो रहे हैं, या वे कार्रवाई नहीं करना चाह रहे हैं।
मनमर्जी से चल रही थी शराब की
दुकान, एसडीएम ने की कार्रवाई
सायला कस्बे में 8 बजे के बाद संचालित शराब की दुकान की सूचना पर एसडीएम ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार नया बस स्टैंड क्षेत्र में रात 8 बजे के बाद भी इस दुकान पर शराब की बिक्री जारी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग को सूचित किया।
11 Replies to “शायद सायला में अधिकारी सो रहे”