मनोहरपुर। कस्बे के बस स्टैंड पर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को शनिवार रात्रि अज्ञात बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने एटीएम को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन नकदी निकालने में कामयाब नहीं हो पाए। एटीएम में 27.98 लाख रुपये भरे हुए थे। रविवार सुबह आसपास के लोगों ने एटीएम क्षतिग्रस्त देखकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा मय जाप्ता मोके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटीएम पर चोरी के प्रयास की सूचना मिलने पर मोके पर पहुँच कर जायजा लिया। जिसमे एटीएम का कैमरा, डिस्प्ले कैमरा, मॉनिटर, प्रोजेकटर सहित ऊपरी हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त था।एटीएम कम्पनी के जिला पदाधिकारी जयपुर जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि एटीएम का ऊपरी हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस है जिसमे रखे करीब 27.98 लाख रुपये सुरक्षित है, मशीन को चलाकर चैक किया गया है लेकिन कैमरे को क्षतिग्रस्त करने से फुटेज नही मिल पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टैंड पर एसबीआई एटीएम में देर रात्रि को चोरो ने एटीएम मशीन को ईंट-पत्थर से ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर नकदी निकालने का प्रयास किया लेकिन नकदी नहीं निकाल पाए। इसके बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंचे और तथ्य जुटाए।
Related Articles
जालोर में यहां फिर एक बुजुर्ग की हत्या…कारण फिर चौंकाने वाला
झाब थाना क्षेत्र के ईटादा गांव घटना झाब. झाब थाना क्षेत्र के ईटादा गांव के शक्तिनगर में देर रात को जमीन विवाद में एक वृद्ध की हत्या हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार दो पक्षों में खेतों की मेड़ को लेकर आपसी कहासुनी हुई और विवाद गहराने के बाद घटनाक्रम में वृद्ध की हत्या कर […]
स्कूलों में चोरी करने वाले चोर पकड़े गए
स्कूलों से कंप्यूटर चुराने वाले 2 शातिर दबोचे, बाड़मेर जिले में भी कर चुके हैं वारदातें – थाना बागोड़ा क्षेत्र में रात के समय विद्यालयों से कम्प्यूटर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार जालोर. बागोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा […]
चलती बस पर गिरा बिजली पोल, हादसा टला
तार टूटते ही कट गई बिजली, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा सांचौर. झाब क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार सवेरे सात बजे मुंबई से बागोड़ा तक जाने वाली निजी बस कस्बे से हो कर गुजर रही थी। इस दौरान कम ऊंचाई पर झूल रहे बिजली के तार […]
20 Replies to “बदमाशों ने एटीएम को तोड़ा नगदी सुरक्षित”