सायला. सायला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आइफोन जैसे महंगे मोबाइल की चोरी के मामले में पुलिस का ढीला रुख सामने आ रहा है। मामले में नामजद आरोपी से पुलिस न तो मोबाइल बरामद कर पाई है। नही पूछताछ शुरू की है। दूसरी तरफ आरोपी पक्ष की ओर से पीडि़त पक्ष को धमकाने का आरोप भी लग रहे हैं। मामले के अनुसार सायला निवासी हितेन्द्रसिंह रावणा राजपूत ने इस संबंध में पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि गत 15 जनवरी 2020 को मेरे चाचा के नाम से एक आइफोन-11 मोबाइल खरीदा था। जिसे कुछ दिन उपयोग में लेने के बाद 24 जनवरी 2020 को सिमकार्ड निकालकर पंचायत समिति मोड स्थित मेरी दुकान सुभाष ई-सर्विसेज में रख दिया था। जो काफी खोजबीन करने के बाद भी वापिस नही मिला था। जिसकी गुमशुदगी सायला पुलिस थाने में दर्ज करवायी थी। गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद वीरेन्द्रसिंह पुत्र वचनसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी ऐलाना मेरी दुकान पर आया और बोला कि तेरा आइफोन-11 मैं लेकर गया हूं। जिसे मैने बेच दिया है। तू रिपोर्ट वापिस ले लेना नही तो तेरे लिए अच्छा नही होगा। इसके बाद मैंने पूछताछ की तो मालूम हुआ कि मेरा आइफोन-11 मोबाइल वीरेन्द्रसिंह ने सायला के पुराना बस स्टेण्ड स्थित महालक्ष्मी मोबाइल पोईन्ट को बेच दिया है। दुकानदार ने उक्त मोबाइल को आगे कही बेच दिया है। रिपोर्टकर्ता के अनुसार वीरेन्द्रसिंह मेरी दुकान पर आता जाता रहता था तथा जिसने मेरी दुकान से मोबाइल चुराकर बेच दिया है। रिपोर्ट में हितेन्द्रसिंह ने आरोपी से मोबाइल बरामद कर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की हैं। लेकिन पुलिस इस संबंध में पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है तथा मामला ठंडे बस्ते मे पड़ा है।
इनका कहना हैं –
वीरेन्द्रसिंह मेरी दुकान पर आता जाता रहता था। जिसने मेरी दुकान से आइफोन-11 चुराकर बेच दिया है। जिसकी रिपोर्ट सायला पुलिस थाने मे दी है। लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
– हितेन्द्रसिंह, परिवादी
इस प्रकरण के संबंध में जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर जांच करने के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी।
– सवाईसिंह, थाना प्रभारी, सायला
12 Replies to “#SAYLA मोबाइल भी चुरा लिया और धमका भी रहा, लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं रही”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
Levitra Sans
Viagra
Doxycycline Online Buy
https://buyneurontine.com/ – Neurontine