टे्रन के आगे कूदकर युवती ने दी जान
जालोर. जालोर के रतनपुरा ब्रिज के पास शनिवार सवेरे एक युवती ने टे्रन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी कांस्टेबल श्रीराम विश्नोई ने बताया कि युवती के टे्रन से कटने की जानकारी मिली, जिसके बाद शव को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। पड़ताल में मृतका की पहचान बदामी (18) पुत्री बगाराम भील निवासी निंबलाना के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसका उपचार चल रहा था। पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
7 Replies to “निंबलाना की युवती की जालोर में मौत”