Corona's impact continues in Jalore, cases are increasing
Jalore

कोरोना पर नहीं कंट्रोल, यह है स्थिति

– जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1366 संक्रमित

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को गुरूवार को प्रक्रियाधीन सेंपलों में से 495 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 1 आहोर व 2 थांवला निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं 487 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव व 5 सेंपल रिजेक्ट हुए हैं।

सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि संभावित व्यक्तियों व संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 81 हजार 496 सेंपल लिए गए हैं। इनमें से 78 हजार 10 की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है। जिले में अब तक कुल 1366 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह गुरूवार को 11 व्यक्ति कोरोना को हरा कर स्वस्थ्य हो चुके हैं।

वर्तमान जिले में 24 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा गुरुवार को जिले में 534 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 751 घरों का सर्वे कर 22 हजार 954 लोगों की स्क्रीनिंग की।

9 Replies to “कोरोना पर नहीं कंट्रोल, यह है स्थिति

  1. Pingback: fox888
  2. Pingback: sex viet
  3. Pingback: trustbet
  4. Pingback: free cam tokens

Leave a Reply