The threat of corona is increasing again in Jalore
Jalore

अब जालोर में ऐसी है कोरोना की रफ्तार

सांचौर और हाड़ेचा में 8 नए कोरोना पॉजिटिव

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शनिवार प्रक्रियाधीन सेम्पल में से 113 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें जिले में 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिंह ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों में सें 4 सांचौर व 4 हाड़ेचा के व्यक्ति हैं। जिले में संभावित व्यक्तियों व कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आए अब तक कुल 56 हजार 151 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं। इनमें से 52 हजार 661 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। अब तक 1163 व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। वर्तमान में 108 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। शनिवार को जिले में 532 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 423 घरों का सर्वे कर 23 हजार 481 लोगों की स्क्रीनिंग की।

हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग

हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग
जालोर. आहोर कस्बे के आंजणा चौधरी समाज छात्रावास में शनिवार को आंजणा चौधरी कर्मचारी संघ की बैठक सवाराम चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समाज के कर्मचारियों की ओर से क्षेत्र में गत दिनों घटित नोसरा प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए शेष रहे हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने एवं दोषियों को कठोर दंड देने की मांग उठाई गई। बैठक में समाज के कर्मचारियों ने बताया कि नोसरा में गत २४ जुलाई को खेत में कार्य कर रहे समाज के आम्बाराम चौधरी, उनकी पत्नी पुरकीदेवी व पुत्र सुरेश पर आरोपितों ने धारदार व विभिन्न हथियारों से हमला किया था। जिससे आम्बाराम चौधरी के सिर में गहरी चोटें लगने से उनकी मौत हो गई। वहीं पत्नी व बेटा घायल हो गए थे। संघ की ओर से हत्या के प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए शेष रहे हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने और दोषियों को कठोर दंड दिलाने की मांग की। संघ की ओर से इसको लेकर आगामी पांच अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया गया। इस मौके लक्ष्मणराम, कपिल, भंवरलाल, सुरेश, मोहन, मदन, सुजाराम, हीराराम, किरण व रणछोडऱाम समेत कर्मचारी मौजूद थे।

8 Replies to “अब जालोर में ऐसी है कोरोना की रफ्तार

  1. Pingback: Amanda Ghost pimp

Leave a Reply