जिले में 43 और नए संक्रमित मिले, जालोर में 12
जालोर. बीते तीन दिन से जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को प्रक्रियाधीन सेंपलोंं में से 242 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें जिले में 43 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 12 जालोर शहर, 1 भीनमाल, 1 आकोली, 1 डावल, 1 दांता, 6 हरजी, 1 केरिया, 2 जाखल, 2 कोडिता, 2 आहोर, 2 मालवाड़ा, 1 धमाना, 3 सांचौर, 1 चितलवाना, 1 चरली, 1 पाउन व 5 तैतरोल निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3468 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में अब तक कुुल 1 लाख 14 हजार 597 सेंपल लिए गए हैं। इनमें से 1 लाख 8 हजार 302 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इसी तरह मंगलवार को जिले में 531 चिकित्सा टीमों की ओर से 9 हजार 456 घरों का सर्वे कर 23 हजार 187 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
6 Replies to “अब कोरोना का रुख बदला, जालोर में इतने नए केस”