कृषि विभाग में संविदा पर रखे जायेंगे सहायक कृषि अधिकारी एवं पर्यवेक्षक
जालोर. कृषि विभाग टिड्डी प्रकोप को मद्देनजर विभाग के रिक्त सहायक कृषि अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को संविदा पर रखेगा। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. वी.आर.सोलंकी ने बताया कि टिड्डी प्रकोप के प्रवेश विस्तार पुन: प्रकटन से होने वाली व्यापक हानि से बचाव एवं रोकथाम के राजकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जालोर जिले में रिक्त सहायक कृषि अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को संविदा पर रखने की कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त संविदा सेवा के आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र जिले के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, उप निदेशक एवं सहायक निदेशक कार्यालयों से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।
16 Replies to “#JALORE अब कृषि विभाग मेें ये कार्मिक लगाए जाएंगे संविदा पर…जानिये”