जिले को टिड्डी नियंत्रण के लिए 10 ट्रेक्टर माउंडेट पावर स्प्रेयर्स प्राप्त
जालोर. इस साल भी टिड्डी का खतरा बराबर सता रहा है और प्रशासन और किसानों की चिंताएं गहराने लगी है। इन हालातों में सरकारी स्तर पर टिड्डी को नष्ट करने की पूर्व तैयारियां की जा रही है। कृषि विभाग को जिले में टिड्डियों के नियंत्रण के लिए 10 ट्रेक्टर माउन्टेड पावर स्प्रेयर्स उपलब्घ करवाये गये हैं। उप निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. आर.बी.सिंह ने बताया कि इनमें 4 आहोर उपखंड कार्यालय तथा 3-3 जालोर एवं जसवंतपुरा उपखंड को दिये गये हैं।
10 Replies to “#LOCUSTअब टिड्डी पर नकेल कसने को यह कवायद…”