जालोर. लगातार विशेष टे्रनों से प्रवासी जालोर तक पहुंच रहे हैं। इसी कड्ी में 15 जून को एक और टे्रन जालोर पहुंचने वाली है। अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल ने बताया कि 15 जून को अपरान्ह 3 बजे विशेष श्रमिक रेलगाड़ी का भगत की कोठी से रवाना होकर सायं 5.20 बजे जालोर पहुंचने का कार्यक्रम है। यह विशेष श्रमिक रेलगाड़ी भीलड़ी, अहमदाबाद, बड़ौदा, जलगांव, आकोला, बल्हार शाह, विजयवाड़ा, गुडूर होती हुई 17 जून को चेन्नई पहुंचेंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों एवं रोडवेज प्रबन्धक से कहा कि वे अपने उपखंड क्षेत्र में ऐसे श्रमिक जो उक्त स्थानों के लिए जाना चाहते हों चिंहित कर समय पर जालोर रेलवे स्टेशन पर पहुंचाने का प्रबंध करें।

12 Replies to “#INDIANRAILWAY अब जालोर तक यह पहुंचने वाली है यह विशेष टे्रन…”