जालोर. लगातार विशेष टे्रनों से प्रवासी जालोर तक पहुंच रहे हैं। इसी कड्ी में 15 जून को एक और टे्रन जालोर पहुंचने वाली है। अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल ने बताया कि 15 जून को अपरान्ह 3 बजे विशेष श्रमिक रेलगाड़ी का भगत की कोठी से रवाना होकर सायं 5.20 बजे जालोर पहुंचने का कार्यक्रम है। यह विशेष श्रमिक रेलगाड़ी भीलड़ी, अहमदाबाद, बड़ौदा, जलगांव, आकोला, बल्हार शाह, विजयवाड़ा, गुडूर होती हुई 17 जून को चेन्नई पहुंचेंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों एवं रोडवेज प्रबन्धक से कहा कि वे अपने उपखंड क्षेत्र में ऐसे श्रमिक जो उक्त स्थानों के लिए जाना चाहते हों चिंहित कर समय पर जालोर रेलवे स्टेशन पर पहुंचाने का प्रबंध करें।
Related Articles
बिना आज्ञा घुम रहे वाहनो को कोई पुछता नहीं
सायला लोकडाउन मे बिना आज्ञा के घुम रहे वाहनो को कोई पुछता नही लोग बेपरवाह सडको पर.घुमते नजर आ रहे है। कोराना महामारी की रोकथाम को लेकर राज्य भर मे लोकडाउन चल रहा है। उसी तर्ज पर सायला उपखंड क्षेत्र मे भी लोकडाउन चल रहा है। पुलिस व प्रशासन की ओर समय समय पर हिदायत […]
जालोर जेल से फरार आरोपी यहां से दबोचा
गत 15 नवंबर को जिला अस्पताल स्थित अस्थायी जेल से फरार हुआ था आरोपी, एसपी ने दिए प्राथमिक जांच के आदेश जालोर. शहर में अस्थायी बंदीगृह से बंदी के फरार होने के मामले में एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्टाफ को बदल दिया। वहीं पुलिस ने मशक्कत कर आरोपी दानाराम भील को जेतड़ा गुजरात […]
बीएसएनएल की धीमी इंटरनेट स्पीड के कारण उपभोक्ताओं का हो रहा मोह भंग
– बीएसएनएल से उपभोक्ता परेशान, बदल रहे नेटवर्क सायला। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जहां निजी कंपनियां उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं दे रही हैं। वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का खराब नेटवर्क इसके उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जानकारी के अनुसार शहर में बीएसएनएल कंपनी के उपभोक्ताओं को इंटरनेट की […]
8 Replies to “#INDIANRAILWAY अब जालोर तक यह पहुंचने वाली है यह विशेष टे्रन…”