Jalore

#Jalore जालौर में हुई अच्छी खासी बारिश, लेकिन ये आंकड़े देख जरूर चौक जाएंगे आप

जालोर. शहर समेत जिलेभर में रविवार का दिन  मिलाजुला रहा  दिनभर उमस और गर्मी से जिले वासी के बेहाल रहे  इन हालातों के बीच में  अचानक शाम को बादल घिर आए और  तूफानी बारिश का दौर चला. तेज हवा के साथ चले बारिश के दौर से बिजली आपूर्ति ठप हो गई  और लोगों को खासी परेशानी भी हुई तेज बारिश के दौर के बाद में  सड़कों पर पानी का बहाव हुआ. वहीं निचलेे इलाकों मेें  पानी भर गया इस बीच मौसम विभाग में सोमवार को जो आंकड़े जारी किए हैं वह जरुर चौकाने वाला है.

जिले में विगत 24 घंटों में सोमवार प्रातः 8 बजे तक आहोर में एक एमएम., सायला में 22 एम.एम. एवं जालोर में 15 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। रानीवाड़ा, भीनमाल एवं सांचौर क्षेत्र से शून्य की सूचना है।

8 Replies to “#Jalore जालौर में हुई अच्छी खासी बारिश, लेकिन ये आंकड़े देख जरूर चौक जाएंगे आप

  1. Pingback: Netflix bez VPN
  2. Pingback: poker online
  3. Pingback: tga168

Leave a Reply