Jalore

#Jalore जालौर की यह बस आज रवाना होगी मोक्ष मार्ग के लिए

 

मोक्ष कलश स्पेशल बस शनिवार को जालोर से हरिद्वार के लिए रवाना होगी

जालोर. राजस्थान परिवहन निगम जालेर आगार द्वारा जालोर जिले से शनिवार को जालोर-हरिद्वार-जालोर (मोक्ष कलश स्पेशल) बस का निःशुल्क संचालन किया जायेगा। जिसमें पंजीकृत कुल 40 यात्री निःशुल्क यात्रा करेंगे।
रोडवेज जालोर के मुख्य प्रबंधक अशोक सांखला ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान-हरिद्वार-राजस्थान (मोक्ष कलश स्पेशल) रोडवेज बसों का संचालन 25 मई से शुरू किया गया है जिसके क्रम में शनिवार को जालोर केन्द्रीय बस स्टेण्ड जालोर से प्रातः 9.15 बजे हरिद्वार के लिए बस रवाना होगी। वापसी में उन्हीं यात्रियों को हरिद्वार से निःशुल्क लेकर आयेगी।

12 Replies to “#Jalore जालौर की यह बस आज रवाना होगी मोक्ष मार्ग के लिए

  1. Pingback: fortnite hacks
  2. Pingback: AMBKING
  3. Pingback: rumah dultogel
  4. Pingback: 55five
  5. Pingback: MLM programs

Leave a Reply