सायला
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान गरीब परिवारों को राशन सम्बंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए मेंगलवा ओर पोषाणा में जरूरतमंद परिवारों को रसद सामग्री का वितरण चंद्रलोक जैन तीर्थ मेंगलवा द्वारा किया गया। इस दौरान क्षेत्र के परिवारों को रसद सामग्री तथा आवश्यक घरेलू सामग्री का वितरण किया गया।पोषाणा पीईईओ भवानीसिंह राठौड़ ने चन्द्रलोक जैन तीर्थ मेंगलवा को ऐसे कार्य करने पर आभार जताया।इस मौके पर मोहित राजपुरोहित,ग्राम विकास अधिकारी जामताराम,व्यख्याता अरविंद बाजक,मालमसिंह,रताराम देवासी,रमेश गर्ग,हेमाराम,रमेश राजपुरोहित समेत कई जने मौजूद थे।
16 Replies to “मेंगलवा ओर पोषाणा में राशन सामग्री किट वितरण”