Robbery bride arrested
crime Jalore

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

– गिरोह द्वारा लोगों को फंसाकर देते थे ठगी को अंजाम

ajanta
ajanta

जालोर. जालोर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शादी के नाम पर ठगी करने वाली एक लुटेरी दुल्हन को दबोचा। सीआई लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 9 मई 2020 को शादी के नाम ठगी, धोखाधड़ी के प्रकरण में लोगों को ठगने वाले गिरोह की लुटेरी दुल्हन सुमी पुत्री पाबुराम जाति भील निवासी सावन का क्यारा थाना कोटडा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी काफी समय से फरार चल रही थी। आरोपी सुमी से गिरोह में शामिल सदस्यों के बारे में अनुसंधान जारी है।

जुआ खेलते एक गिरफ्तार

जालोर. जसवंतपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1790 रुपए जुआ राशि के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने देवाराम पुत्र मोहनलाल भील निवासी जसंवतपुरा के कब्जे से अवैध जुआ साम्रगी और कुल 1790 रुपए बरामद कर प्रकरण दर्ज किया।