crime

रोहिणवाड़ा मामाजी मंदिर का दान पात्र चोरी

 दानपात्र से पैसे निकालकर नदी किनारे फेंका

सायला।

निकटवर्ती रोहिणवाड़ा स्थित मामाजी मंदिर में रखा दानपात्र चोरी हो गया। जानकारी के अनुसार रोहिणवाडा मामाजी मंदिर कमेटी के नाथूसिंह देता ने पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि गुरुवार सुबह मंदिर में पूजा करने गए पुजारी ने सूचना दी कि मंदिर में रखा दानपात्र उखाड़कर कोई चुरा ले गया है। जिस पर ग्रामीणों सहित मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों द्वारा आसपास खोजबीन करने पर मंदिर से कुछ दूरी पर नदी किनारे झाड़ियों में टूटा हुआ दानपात्र मिला जिसमे रखे बीस से तीस हजार रुपए निकालकर चोरों ने दानपात्र को वहीं झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

13 Replies to “रोहिणवाड़ा मामाजी मंदिर का दान पात्र चोरी

Leave a Reply