जयपुर-संतोष कुमार वर्मा
कोरोना वायसर एवं विश्व मे फैल रही महामारी के चलते वि के आई न:8एरिया थाना क्षेत्र जयपुर मे रूरल एजुकेशनल.एण्ड सोशल ट्रस्ट के द्वारा सुबह शाम प्रतिदिन लगभग पांच सौ लोगो को करवाता है भोजन अजबपुरा निवासी विनोद कुमार नैनावत,अनीता अनिल बारोलिया एवं ट्रस्ट आयोजन कर्ता कैलाश राम दयाल बुनकर ने बताया कि 22मार्च से असहाय बेसहारा व गरीबों को प्रतिदिन सुबह शाम भोजन करवाया जा रहा है|
13 Replies to “रुरल एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट प्रतिदिन करवाता है भोजन”
Comments are closed.