crime Jalore

#SANCHORE नर्मदा मुख्य नहर में गिरी 3 लड़कियां, एक को सुरक्षित निकाला, दो की मौत

  • राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई पहुंचे मौके पर, दो बालिकाओं की मौत पर जताया शोक

जालोर।

चितलवाना क्षेत्र के मेघावा सरहद में नर्मदा मुख्य नहर में तीन बालिकाएं गिर गई। इस दौरान स्थानीय गोताखोरों की सहायता से एक बालिका को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि दो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेघावा सरहद में तीन बालिकाएं पानी के लिए नहर में उतरी थी, जिससे तीनों नहर में गिर गई है। इस दौरान स्थानीय गोताखोरों की सहायता से एक बालिका को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वही घटना की सूचना मिलने पर चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शेष दो बालिकाओं को खोजने में जुट गई है।

चितलवाना मेधावा सरहद जहां नर्मदा नहर में तीन बालिकाएं गिर गई थी सूचना पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई पहुंचे

सुरक्षित निकाली गई बालिका को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, वहीं दो बालिकाओं को भी बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार तीनों बालिकाएं एक ही परिवार की बताई जा रही है। जिनकी उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच में है। घटना की जानकारी मिलने पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। मंत्री बिश्नोई ने दो बालिकाओं की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

 

shrawan singh
Contact No: 9950980481

10 Replies to “#SANCHORE नर्मदा मुख्य नहर में गिरी 3 लड़कियां, एक को सुरक्षित निकाला, दो की मौत

  1. Pingback: recruitment agency
  2. Pingback: pakong188

Leave a Reply