Jalore RAJASTHAN

#SAYLA प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर आयोजित

सायला।
उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत सायला, ओटवाला, रेवतडा एवं वीराणा के फॉलोअप शिविर का उपखण्ड अधिकारी सूरजभान बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजन हुआ।

शिविर में ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा 148 पट्टे, 19 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व 28 नवीन जॉबकार्ड जारी किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 65 नाम शुद्धिकरण, 105 नामान्तरण व 27 बंटवारा प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

महालक्ष्मी मंदिर के 37वें पाटोत्सव पर ध्वजारोहण आज – इसे भी पढिए

शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विधुत विभाग, जलदाय विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर लाभान्वित किया गया। इस दौरान प्रधान ढोमीदेवी, नायब तहसीलदार महेश दवे, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, सीबीईओ फूलचंद, सायला सरपंच रजनी कंवर, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

9 Replies to “#SAYLA प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर आयोजित

  1. Pingback: unieke reizen
  2. Pingback: filler
  3. Pingback: upx1688

Comments are closed.