सायला।
उपखंड क्षेत्र मे महिला अधिकारिता विभाग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को सायला ब्लॉक के सभी आंगनवाडी केन्द्रो व विभिन्न राजकिय विद्यालयो मे पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जालोर अशोक विश्नोई तथा सहायक निदेशक महिला अधिकारिता जालोर लक्ष्मणसिंह के निर्देशन में व सुमन सुपरवाईजर के नेतृत्व में दिनांक 21.01.2023 को सायला ब्लाॅक के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों व विभिन्न राजकीय विद्यालयों अभिभावक – टीचर महटींग (पीटीएम) के दौरान साथिनों के माध्यम से बेटी बचाओ – बेटी पढाओ योजना से सबंधित योजना आधारित थीम की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराकर योजना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया।
13 Replies to “#SAYLA राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन”
Comments are closed.