– पुलिस इस अवधि में करेगी गहन पूछताछ
जालोर. बागोड़ा की दादाल सरहद में शुक्रवार को पुलिस गिरफ्त में आए डोडा तस्करों को पुलिस ने शनिवार को भीनमाल न्यायालय में पेश किया। मामले में दोनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले में आरोपियों से तस्करी से संबंधित अन्य जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने चितौड़ से बाड़मेर ले जाए जा रहे 270 किलो डोडा के साथ सिणधरी थाना क्षेत्र स्थित मगरा करना निवासी जोगाराम पुत्र गेनाराम जाट और बाड़मेर जिला सेड़वा निवासी भागीनथराम विश्नोई को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस तस्करी गिरोह और अवैध हथियारों के मामले में पूछताछ कर रही है।
10 Replies to “चितौड़ से बाड़मेर डोडा ले जा रहे तस्कर, अब इतने दिन पुलिस रिमांड पर”