रविवार को भी जिला मुख्यालय पर जमकर हुई बारिश
जालोर. रविवार को भी शहर में तेज बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान दोपहर में 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जिले में रविवार को यह सर्वाधिक बारिश थी। इस मानसून की बात करें तो जालोर में सर्वाधिक 728 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
जालोर के बाद सर्वाधिक बारिश रानीवाड़ा में दर्ज की गई है। रविवार तक रानीवाड़ा में 659 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
वहीं आहोर में अब तक 515, सायला में 519, भीनमाल में 513, जसंवतपुरा में 535, रानीवाड़ा में 659, चितलवाना 349 सांचौर में 567 और सबसे कम बागोड़ा मे 261 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जिले की औसत बारिश 563 मिलीमीटर है।
लेकिन अभी इस साल 515 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश बागोड़ा उपखंड में हुई है। इसके अलाावा जसवंतपुरा, चितलवाना क्षेत्र में भी अभी अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है।
5 Replies to “अब तक जालोर में इतनी हो चुकी है बारिश…”