हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 25 कर्टन बरामद, 1 गिरफ्तार
जालोर. करड़ा पुलिस ने थानाप्रभारी प्रकाशचंद के नेतृत्व में नाकाबंदी कर अरणाय सरहद में एक कार से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 25 कार्टन में भरी 300 बोतल शराब जब्त कर कार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी ने खुद का नाम अशोक भादू पुत्र भागीरथराम विश्नोई निवासी सरनाऊ बताया।
वहीं बिना परमीट के परिवहन करने पर पुलिस ने आरोपी को शराब व कार सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया। पुलिस की ओर से शराब की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी है।
यहां मोटरसाइकिल व 5 ग्राम स्मैक बरामद
भीनमाल. पुलिस ने जेरण फांटे पर नाकाबंदी के दौरान गुरुवार देर रात एक मोटरसाइकिल व 5 ग्राम स्मैक बरामद की। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस के मुताबिक उप निरीक्षक शेराराम के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी कर एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा।
पुलिस के पीछा करने पर आरोपी पूनासा निवासी मनोहरलाल पुत्र पूनमाराम विश्नोई बाइक छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो बैग में 5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
12 Replies to “जालोर के करड़ा में पकड़ी गई इतनी शराब…जानिये”