ओटवाला ग्राम में ग्राम पंचायत परिसर, गोशाला, अटल सेवा केंद्र व स्कूल में कॅरोना संक्रमण के बचाव हेतु सेनेटराज का छिड़काव किया गया। जिसमें सरपंच दीपाराम, उपसरपंच अशोक अग्रवाल, कपिल त्रिवेदी, जबराराम माली व नाथूराम मौजूद रहे।
Related Articles
जालोर में यहां दुकानदारों को दुकानदारी पड़ी भारी, लग गया तीन पर जुर्मााना
बिना मास्क पहिने दुकानदारी करते पाये जाने पर तीन दुकानदारों से जुर्माना वसूला जालोर। उपखंड मजिस्ट्रेट एवं इंसीडेंट कमांडर जालोर चम्पालाल जीनगर द्वारा सिटी राउंड दौरान जालोर शहर में कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन एवं लापरवाही से बिना मास्क पहिने दुकानदारी करते पाये जाने पर तीन दुकानदारों सतीश गुप्ता किराणा स्टोर, देवीलाल पान भंडार […]
दिसावर से आया था और मामला पहुंच गया पुलिस तक
– कोरोना के खतरे के बीच मनमर्जी पड़ी भारी, आदेशों की पालना नहीं करने पर किया गया क्वॉरंटीन जालोर. कोरोना खतरे के बीच सरकारी आदेशों का उल्लंघन एक दिवासरी को भारी पड़ गया। उसके खिलाफ न केवल पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज हुआ, बल्कि उसे जालोर में क्वॉरंटीन भी किया गया है। उपखंड अधिकारी चंपालाल […]
कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सायला सरपंच ने जनता से की यह अपील… देखे वीडियो में
सायला। ग्राम पंचायत सायला की सरपंच रजनी कंवर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक वीडियों जारी कर 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू के समर्थन में आमजन से अपनी-अपनी दुकानें एवं प्रतिष्ठान्न बन्द रखकर सवेरे 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घर मे सुरक्षित रहने की अपील की है। साथ […]
8 Replies to “ओटवाला में किया सेनेटराईज का छिड़काव”
Comments are closed.