– मॉडल स्कूल वालेरा में क्लस्टर लेवल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन
सायला।
निकटवर्ती वालेरा स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में शनिवार को क्लस्टर लेवल बैंड प्रतियोगिता का सायला उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाडी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य मूलाराम राणा की अध्यक्षता में समापन हुआ।
बतौर विशिष्ट अतिथि पिताम्बर प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल पचपदरा, मनीष कुमार प्रधानाचार्य महात्मा गांधी इंग्लिश मिडियम स्कूल शिवाजी नगर जालोर, कैलाश कुमार प्रधानाचार्य राउमावि सांगाणा व एएसआई बाबूलाल मौजूद रहे।
इस मौके उपखंड अधिकारी सीमा तिवाडी ने कहा कि आधुनिक समय में शिक्षा के साथ ही सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी भरपूर संभावनाएं हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं हर क्षेत्र में अग्रणी रहने की बात कही।
प्रधानाचार्य मूलाराम राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले की 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें मेजबान सायला व पचपदरा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि देतानी द्वितीय व चैहटन तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल चाकसु, जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंच संचालन मोहनलाल बिशनोई ने किया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित बडी संख्या में स्कूली विद्यार्थी मौजूद थे।
8 Replies to “बैण्ड प्रतियोगिता में सायला व पचपदरा संयुक्त विजेता ….देखिए पूरी खबर”